कंडीसौड,कमांद।। अंकिता भण्डारी की निर्मम हत्या के विरोध और दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर व्यापार मण्डल कमान्द के बैनर तले व्यापारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा 2 घंटे तक बाजार बंद कर जन आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने भी भारी संख्या में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, दोषियों को शीघ्र अति शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की गई। जन आक्रोश रैली में 'अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं' 'एक मां का सपना टूट गया अंकिता का दामन छूट गया' नारे गूंजते रहें।
ब्यापार मंडल व जनप्रतिनिधि व स्थानीय निवासियों ने 2 मिनट की शोक सभा करके अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र रांगड़ ने कहा कि इस घटना से हिमालय कांप उठा है, जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी पहाड़ का जनमानस शांत नहीं बैठेगा।
व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सिंह रावत ने कहा कि जिस प्रकार से लोगों में गुस्सा है। प्रशासन और शासन को चाहिये की न्यायालय में मजबूत पैरवी के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट से इन जालिमों को सीघ्र फांसी हो। लोगों ने फांसी की मांग करते हुए शासन प्रशासन की लचर कार्यशैली के विरुद्ध भी नारे लगाये। तथा इस घटना के लिए संबंधित पटवारी के विरुद्ध भी मुकदमा चलाने की मांग शासन से की है।
जन आक्रोश रैली में व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सिंह रावत, दिनेश सकलानी, रोशन रतूड़ी, राजेंद्र रांगड़, गम्भीर जरधारी,सोबन सिंह, शीशपाल रमोला, गोविंद राणा, भरत सिंह, मनोज पुरषोड़ा, प्रेम सिंह रावत, अतर सिंह महर, चतर सिंह, भगवान सिंह, गौरव, राकेश सिलस्वाल, गौरव महर,ग्राम प्रधान जगमोहन चौहान, महावीर बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ओम प्रकाश भट्ट, सुमन महर, श्रीमती रीता देवी, अग्नि देवी,प्यारी भंडारी, पूर्व प्रधान अंबिका रतूड़ी, पार्वती, सीरा, पूजा,प्रमिला, निर्मला,रीता, गोमती देवी व स्थानीय लोग आदि शामिल थे। टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS