डीलर पर राशन सामग्री नहीं देने के आरोप, एसडीएम से की गुहार
देवली न्यूज़ 21 सितम्बर (प्रगति मीडिया)* देवली गाँव ग्राम पंचायत के अंतर्गत सस्पैंड हुए राशन डीलर केलाश भील के राशन सामग्री ग्रामीणों को नही मिल रहे थे, इस के उपरांत समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने एस डी एम भारत भूषण गोयल को यह जानकारी अवगत करवाकर सस्पैंड राशन डीलर के राशन सामग्री ग्रामीणों को दिए जाने के बाबत पर एस डी एम साहब से बात कर राशन सामग्री दिलाने के मांग की, इस के उपरांत एस डी एम साहब भारत भूषण गोयल ने कुछ ही समय में समस्या का समाधान कर, राम सागर से राशन डीलर व राशन सामग्री रवाना करके ग्रामीणों को गेहूं वितरण करवाया, इस से सभी ग्रामीण वासियों ने एस डी एम साहब व समाजसेवी दिग्विजय सिंह को ख़ुशी व धन्यवाद आभार व्यक्त किया।
संवाददाता विशाल ठागरिया {तहसील देवली, जिला टोंक}
COMMENTS