टिहरी।। विकासखंड थौलधार के ग्राम सरोट निवासी सुरेंद्र कुमाई का 36वें नेशनल नेटबाल टेक्निकल ऑफिशियल के लिए चयन हुआ है।
सुरेंद्र सिंह गत कई वर्षो से खेल प्रशिक्षक के रूप में खेल विभाग में मनेरा जिला उत्तरकाशी में कार्यरत हैं उनके चयन पर उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले के विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने खुशी व्यक्त की है।
नेशनल नेटवर्क के लिए चयनित सुरेंद्र कुमाई खेल विभाग उत्तरकाशी में नेटबाल की बारीकियों को सीख कर नई उंचाई की ओर कदम रखे हैं।
सुरेंद्र का कहना है कि उन्होंने दिल्ली के दर्जनों खिलाड़ियों को अलग-अलग आयु वर्ग में नेशनल लेवल तक प्रतिभाग करवाया है।
सुरेन्द्र का नेशनल नेटबाल में चयन होने पर क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। कई युवाओं ने सुरेंद्र कुमाई को अपना प्रेरणास्रोत बताया है। थौलधार के प्रमुख प्रतिनिधि बुद्धि सिंह बिष्ट ने सुरेंद्र कुमाई को नेशनल नेटवर्क में चयनित होने की बधाई देने के साथ-साथ सुरेंद्र कुमाई को क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के साथ साथ युवाओं को खेल से संबंधित जानकारी से अवगत करवाना व युवाओं का मार्गदर्शन करना एवं युवाओं का खेल का प्रति प्रेरणा स्रोत बताया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS