आजादी के अमृत महोत्सव(Azadi Ka Amrit Mahotsav) पर हुए डीपी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
प्राचार्य, (Principal) शिक्षक सहित विद्यार्थी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के प्रथम चरण में डीपी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय पर मां सरस्वती का डॉक्टर आरके चतुर्वेदी अन्नपूर्णा मिश्रा अखिलेश यादव अमन चौबे दीपक पटले द्वारा पूजन पाठ किया गया
सिवनी नगर और जिले की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था डीपी चतुर्वेदी महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीपी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय इस अवसर पर चित्रकला, रंगोली,(Rangoli) निबंध, कहानी, भाषण, गीत कविता, वेशभूषा, परिधान आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए
कार्यक्रम के आज प्रथम दिवस (Azadi Ka Amrit Mahotsav) आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में दीप सिंह मार्को, राहुल दर्शनीय, अभिनय जैन, शीतल ठाकरे, प्रतिभा बिसेन शामिल थे जिनके द्वारा गीत की प्रस्तुति दी गई। जबकि प्रज्ञा उइके एवं दीप सिंह मार्को ने देश पर कहानी और चर्चा की एवं निदा खान, प्रज्ञा उइके, भानु ठाकुर, अरुण यादव, वासु ठाकुर ने अपना भारत(india) कैसा होना चाहिए इस विषय पर भाषण दिए। दीप सिंह मार्को ने कविता सुनाते हुए देश के प्रति अपनी पंक्तियां समर्पित की।
कार्यक्रम में उपस्थित डीपी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य श्री डॉ आरके चतुर्वेदी, अखिलेश यादव, अन्नपूर्णा मिश्रा ,चौबे सर एवं पाटले सर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
गौरतलब है कि सिवनी नगर के बारापत्थर स्थित डीपी चतुर्वेदी महाविद्यालय में समय समय पर विविध कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं जिसमें कॉलेज स्टाफ का सहयोग रहता है।
सिवनी से अभिनय जैन की रिपोर्ट
COMMENTS