सिवनी - जगतगुरु शंकराचार्य जी के ब्रह्मलीन होने पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली महिला के खिलाफ (FIR) एफआईआर की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन!
सिवनी -केवलारी - जैसा की सर्वविदित है दिनांक 11 सितंबर 2022 को सनातन धर्म के ध्वजवाहक हम सभी के परम पूज्य गुरुदेव स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए थे ।जिन्हें राजकीय सम्मान के साथ लाखों भक्तों की उपस्थिति में समाधि दी गई थी। महाराज श्री के ब्रह्मलीन होने से उनके करोड़ों अनुयायियों में शोक की लहर छाई हुई है परंतु इसके विपरीत एक जातीयप्रवृत्ति की महिला नेत्री प्रियंका पासवान(Priyanka Paswan) द्वारा महाराज जी के ब्रह्मलीन होने पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट की गई है। जिसमें पूज्य महाराज श्री के बारे में अनेक अपशब्द व अनर्गल बातें लिखी गई हैं । जिससे जगत गुरु शंकराचार्य महाराज (Jagat Guru Shankracharya) जी के अनुयायियों सहित समस्त हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
समस्त हिंदू समाज अपने पूज्य गुरुदेव के सम्मान में आज
संयुक्त रुप से सर्व समाज के द्वारा सामूहिक रूप से उक्त महिला के खिलाफ एफ
आई आर(FIR) दर्ज करने को लेकर पहुँचे, जिसमें थाना प्रभारी केवलारी के द्वारा
यह आश्वासन दिया गया कि हम साइबर के माध्यम से जांच करके आपके द्वारा की जा
रही शिकायत को एफ आई आर के माध्यम से दर्ज करने को कहा गया है लेकिन अभी
हम प्राथमिक (Complain)शिकायत के रूप में दर्ज कर रहे हैं जैसे ही पूरे तथ्य सामने
होंगे हम एफआईआर(FIR) भी दर्ज करेंगे,वही सर्व हिंदू समाज केवलारी के द्वारा कहा
गया है कि अगर एफआइआर एक हफ्ते के अंदर पर दर्ज नहीं होती तथा सख्त
कार्यवाही नही की जाती है तो सर्व हिंदू समाज उग्र आंदोलन के लिए विवश
होगा। इस अवसर पर केवलारी नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित
रहे।
COMMENTS