सिवनी - नागपुर-छिंदवाड़ा जाने वाले मार्ग के चौक को अब (Shankracharya Chowk )शंकराचार्य चौक के नाम से जाना जायेगा और इस स्थान पर दो पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की प्रतिमा भी लगाई जायेगी। यह घोषणा आज नगर पालिका के अध्यक्ष शफीक खान(Safeek Khan) के द्वारा की गई है। इस कार्यवाही को अमलीजामा पहनाने के लिए परिषद की होने वाली मीटिंग में प्रस्ताव लाया जायेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान ने तत्काल ही इस
आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा चौक को शंकराचार्य चौक का नाम
दे दिया जायेगा साथ ही यहां पर महाराजश्री की प्रतिमा भी स्थान का चयन कर
लगाई जायेगी। आपने कहा कि इसके लिए कार्यवाही का कार्य परिषद की होने वाली
मीटिंग से प्रारंभ कर दिया जायेगा और शीघ्र ही इसे अमलीजामा पहनाया जायेगा।
आज गुरूधाम दिघौरी में महाराज श्री की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
था। गुरू परिवार के सदस्यों ने मंदिर को फूल और केले के पत्ते से सजाया और
महाराजश्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर उनका स्मरण
किया और उनकी आरती भी उतारी। श्रद्धांजलि(Program ) कार्यक्रम में पहुंचने वालों में
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह बघेल, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष
संजय भारद्वाज, युवक (Congress)कांग्रेस के अध्यक्ष आनंद पंजवानी, नगर कांग्रेस के
कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पंजवानी, मोहन चंदेल, जनपद सदस्य अप्पू ठाकुर,
पूर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रभानसिंह बघेल, ददुआ पटेल, यदुनंदन सिंह, शिव
सनोडिया, राजेश पाठक, अमित डागौर, श्रीमती आशा सनोडिया, ऋषभ ठाकुर, अभिषेक
पाण्डे, सहित गुरू परिवार से जुड़े हुए ग्रामीण पुरूष और महिलाएं उपस्थित
थीं।
महाराज श्री का स्मरण करने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने
महाराजश्री के (Photo) छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये। पूर्व विधायक ठा. रजनीश
सिंह ने कहा कि हमें गुरू का आर्शीवाद सदैव मिलता रहेगा। उनके द्वारा बताये
गये मार्ग पर हमें चलते रहना है और धर्म का पालन करना है।
सिवनी से अभिनय जैन की रिपोर्ट
COMMENTS