सिरमौर में आज दिनांक 02/08/2022 को ग्राम पंचायत लाना चैता के वार्ड नo 04 की रामपुर गाँव की महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा सफाई व भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया |
![]() |
महिला मण्डल नेे सड़को ओर रास्तो में भांग को नष्ट किया गया और आसपास पास आपने गाँव की गलियों की सफाई भी की महिला मण्डल रामपुर प्रधान श्रीमति आशा देवी ने जानकारी देते हुए बताया की भांग समाज को गंदा और बेकार बनाता है | जिससे लोगों की सोच गंदी हो जाती है इसलिए हमारी महिला मंडल ने भांग उखाड़ो अभियान चलाया और बरसात में गाँव की गलियों में गंदा पानी ठहरता है जिससे मखी मच्छर पैदा हो जाते हैं जिससे कई प्रकार की बीमारियो का खतरा हो जाता है और सभी महिलाओ ने भाग लिया | ये गाँव शिक्षा में भी सबसे आगे है लगभग 50% इस गाँव के लोग सरकारी नोकरी व प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं इस गांव से हिमाचल प्रदेश जल शक्ति विभाग में श्री जोगिन्द्र चौहान Chief Engineer के पद पर अपनी सेवाएं शिमला में दे रहे हैं और श्री जोगिन्द्र चौहान के बड़े भाई श्री पृथ्वीराज चौहान 15 पंचायतो के डीडीसी मेंबर और इसी गांव से उप प्रधान श्री गुमान सिंह और वार्ड मेंबर ममता तोमर संबंध रखते हैं ये गाँव शिक्षा और सफाई और नोकरी या राजनीति में सबसे आगे है ।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS