हेलो किड्स प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सोनभद्र। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के धर्मशाला रोड पर स्थित हेलो किड्स प्ले स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता समेत अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधा कृष्ण के वेश में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वहा उपस्थित लोगो का मन मोह लिया और बृज और गोकुल की याद ताजा कर दी।वही स्कूल के प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण और सुदामा की दोस्ती दुनिया के लिए एक मिसाल है। हमें समाज मे परिवार में तथा देश में मित्रता की भावना को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विद्यालय की शिक्षिका रजनी अग्रहरी, पूजा सिंह, अंजली, मीनू सोनी सहित अभिभावक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
COMMENTS