जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड थौलधार में कल देर रात्रि से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कई घरों के क्षतिग्रस्त होने के साथ कई आंगन चौक की दीवारें टूट गई।नगुण पट्टी के अति पिछड़े क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंजखेत में विकलांग मीना देवी तथा ग्राम कोटी महरुकी के बलबीर लाल का आंगन चौक व विजयपाल सिंह का एक आवासीय भवन भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया है।
मंजखेत गांव के प्रताप सिंह के मकान का आंगन चौक क्षतिग्रस्त हो गया, ग्राम मंजखेत, थिरानी के कई तोकों के पैदल संपर्क मार्ग, पुलिया, सिंचाई गूल, जल संरक्षण टैंक व कई खेत भी आपदा की जद में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए।
ग्राम पंचायत मंजखेत के ग्राम प्रधान और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने क्षेत्र के आपदा ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण।
रविन्द्र राणा का कहना है पीड़ित परिवारों को प्रशासन से शीघ्र आर्थिक सहायता दिलाने व जिला व तहसील प्रशासन से मौके पर आपदा से क्षतिग्रस्त हुए भवन, आंगन चौक,व अन्य स्थानों का निरिक्षण करवाकर शीघ्र सहायता दिलाने की कोशिश करेंगे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS