जिला सहकारी सहकारी बैंक कंडीसौड एवं सहकारी समिति कंडीसौड एवं सहकारी समिति मैंडखाल के द्वारा अमृत महोत्सव के नेतृत्व में तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया है
जिला सरकारी बैंक कंडीसौड के मैनेजर श्री बिष्ट जी का कहना है हर घर तिरंगा भारत का यह बहुत बड़ा सम्मान है हमारे देश के देशवासियों के प्रत्येक घर के ऊपर तिरंगा लगा होने से पूरे विश्व को एक बहुत अच्छा संदेश जाएगा जिस पर हम सभी भारत वासियों को गर्व महसूस होगासहकारी समिति के सचिव श्री मुसद्दीलाल सेमवाल का कहना है की हर घर तिरंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो संदेश पूरे देश को दिया गया है। इस संदेश से पूरा देश तिरंगे की शान में एक बहुत गर्वित देश दिखाई दे रहा है। तिरंगा भारत की शान है हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज का कोई भी अपमान करेगा भारतवासी उसको बिलल सहन नहीं करेगा।
इस अवसर पर कंडीसौंड जिला सरकारी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री बिष्ट जी, गंगा प्रसाद सेमवाल, बिपिन रावत, कुमारी कुसुम,और कंडीसौंड समिति के सचिव श्री मुसद्दीलाल सेमवाल, काजल रावत, भरत सिंह, दलेबलाल, मैडंखाल समिति मधु जोशी, सुचिता रावत,एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रवासी मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS