*एसीपी टोल प्लाजा पर शान से फहराया तिरंगा,लगे भारत माता के जयकारे*
सोनभद्र।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोढ़ी स्थित टोल प्लाजा पर सहायक महाप्रबंधक रामजन पटेल,वरिष्ठ टोल प्रभारी नीरज रामायनी के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ टोल प्रभारी नीरज रामयनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उन वीर सपूतों को याद किया जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश को स्वतंत्र कराया और हमें आजादी का तोहफा दिया।अपने संबोधन में श्री नीरज रामयनी ने कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए भारत माता के गगनभेदी नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर प्लाजा प्रबंधक उत्तम कुमार सिंह, उप प्रबंधक सोनू कुमार सिंह,सदानंद यादव,सहायक प्रबंधक नरेश चंदक, संदीप विस्ट,मोहित पाठक,हरेंद्र प्रताप, रोहित,विजयभान तिवारी,सर्वेश कुमार,सूरा सिंह,बृजेश दुबे,संवाले सिंह आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS