कण्डीसौड़ः उद्योग ब्यापार मण्डल ईकाई मैण्डखाल के त्रिवर्षीय चुनाव प्रकिया चुनाव अधिकारी जिला उपाध्यक्ष राजेश जुयाल द्वारा सम्पन्न कराई गई।
चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष तीनों पदों पर एवं एक-एक नामांकन पत्र दाखिल होने पर अध्यक्ष पद पर श्रीकृष्ण नौटियाल, उपाध्यक्ष सुमेर सिंह रावत,गिरिश खडुंडी, महामंत्री पद पर लक्ष्मण राणा, महासचिव श्याम चंद बयाडा,एवं कोषाध्यक्ष पद पर विनीत खण्डूड़ी, मंत्री आसाराम भट्ट,रोहित रावत को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्वाचन प्रकिया में प्रदेश मंत्री अब्दुल अतीक, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल एंव निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम लाल जुयाल उपस्थित रहे। प्रेम लाल जुयाल को जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने जिला मंत्री के पद पर नियुक्त करते हुए मनोयन पत्र प्रदान किया।इससे पूर्व ब्यापारियों द्वारा चुनाव अधिकारी सहित प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रूकम सिंह,ओमप्रकाश भट्ट, अरविंद, राजेश्वर, ग्रीस जुयाल, अनिल जुयाल,जयबीर सिंह, जयेंद्र नौटियाल, कुलदीप, बलबीर सिंह, रामानंद, मोहनलाल, अनिल,कृष्ण किशोर, ललिता प्रसाद,लाल सिंह,गोपाल सिंह,संजय नौटियाल,रघुबीर,जयपाल राणा,राजपाल, नैनसिंह, अजय सिंह, प्रताप सिंह, बलवीर सिंह, एवं अन्य व्यापारी मौजूद थे।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS