पहल सुकून की संस्था का सुकून वाला आज़ादी का अमृत महोत्सव .
अलीगढ़, "पहल सुकून की" संस्था को मिला आशीर्वाद, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ख्यालीराम राजेन्द्र कुमार प्रतिष्ठान (स्वीट सेंटर) से "श्रीमती पुष्पलता" जी द्वारा आज वैदिक विहार, अवतार नगर, भदेसी रोड, भगवान नगर, बिहारी नगर, महेंद्र नगर, काली दह स्थित मलिन बस्ती और पहल सुकून की पाठशाला सार्थी-2 पर सभी जरूरतमंद बच्चों व बड़ो को घेवर वितरण किया गया.
साथ ही साथ सभी बच्चों द्वारा पला रोड यूपीएचसी क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर पहल सुकून की संस्था के संस्थापक कपिल वार्ष्णेय ने सभी बच्चों को भारत देश में 15 अगस्त का महत्व समझाया.
जिससे बच्चो में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ। इस मौके पर पहल सुकून की संस्था की सचिव भावना ठाकुर, कोषाध्यक्ष गौरव सिंह, शिवांगी सिंह, पीयूष ठाकुर, दीक्षा जादौन, काव्य गर्ग, प्रिया अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।
COMMENTS