रक्षा बाँधने से होती है आत्मा की विकारों से सुरक्षा
सोनभद्र । ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य संचालिका बी.के.सुमन बहन ने जिला सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांधने के बाद इसके आध्यामिक महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्षाबन्धन पावन पर्व पवित्रता के बन्धन में बंधने का पर्व है। भाई और बहन के बीच पवित्र संबंध होता है। आत्मिक दृष्टि से हम सभी भाई-भाई है। वर्तमान समय में आत्मा को परमात्मा के साथ पावन सम्बन्ध में बंधने से ही संपूर्ण मानवता की रक्षा सम्भव है। वर्तमान समय मे मानवीय सम्बन्धों में जो तनाव, दुःख, और अविश्वास की भावना दे रहा है वह आत्मा में बढ़ रही मनोविकारी प्रवृत्तियों का परिणाम है। डी०एफ०ओ० संजीत कुमार सिंह को राखी बांधने के बाद ब्रह्माकुमारी बहनो ने कर इसके बदले एक मानवीय कमजोरी के दान का संकल्प पत्र लिया। इसके बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री रमाकांत यादव तथा सलखन स्थित बृद्धाश्रम में महिलाओं एव पुरुषों को राखी बांधकर उनके मंगलमय जीवन के लिए कामना करते हुए आध्यामिक साहित्य और प्रसाद का वितरण किया गया। लायंस क्लब के पीडीजी हरीश अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन किशोरी सिंह,अध्यक्ष अजीत जायसवाल, सचिव पवन जैन, कोषाध्यक्ष दयासिंह,कैबिनेट सदस्य विमल अग्रवाल व सदस्यों को भी सेवाकेंद्र पर राखी बांधी गई। इस अवसर बी के प्रतिभा बहन, बी के सीता बहन, हरिंद्र भाई,गोपाल भाई, अवधेश भाई ने सहयोग दिया।
![]() |
COMMENTS