ठाकुर सुरिंदर सिंह मनकोटया ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ऊपर कसा तंज
जसवां प्रागपुर :-(डाडा सिबा )ठाकुर सुरिंदर सिंह मनकोटया ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि अगर इन्होंने पांच साल में काम किया होता तो अपनी रैलियों मैं भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता । अनुराग ठाकुर कल 22 को डाडासीबा आकर जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। उस सभा में भीड़ इकट्ठी करने के लिए ब्लॉक तथा अन्य विभागों की जिम्मेवारी लगाई हुई है। सेक्रेट्री, तकनीकी सहायक , ग्राम रोजगार सेवक,आशा वर्कर, आगनबाड़ी वर्कर और पंचायत चौकीदार , सिलाई अध्यापक और इनके दुबारा पंचायत के चुने हुए सदस्यों के ऊपर प्रेशर बनाया जा रहा है और आर्थिक सहायता वालों को बुला कर उनकी गरीबी का जानाजा निकला का रहा है और इनको भीड़ इकट्ठी करने के लिए प्रेशर बनाया जा रहा है । बहुत से पंचायत सदस्यों ने तो इस काम के लिए मना कर दिया है ।
उनका कहना है कि लोगो के पैसों का सरकार गलत इस्तेमाल कर रही है । अगर यह पैसा इन रैलियों की बजाए गांव के विकास के लिए लगाया जाता तो काफी अच्छा होता यह सिर्फ एक फिजूलखर्ची है। यह सरकार को शोभा नहीं देता । यह बहुत ही निंदनीय कार्य है। जनता स्वयं तय करे कि जो मंत्री और सरकार 15-20 लाख टैंट लगाने के लिए ही खर्च कर दे , 10-15 करोड़ का मकान बना ले, लाखों -करोड़ो रूपए बेटे की शादी में जिसने खर्च कर दिए हों , जिसनेे इतनी दौलत इकट्ठी कर ली होगी, उसका हिसाव कैसे करना है। और बहुत से बूथों पर पैसे देने का अहसान जताने पर, मंत्री को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि 22 तारीख की अनुराग ठाकुर की डाडासीबा रैली के लिए भीड़ इकट्ठी करने के लिए डब्बल ई़जन सरकारों ने सारा सरकारी तंत्र झौंक दिया है। सरकार के इशारे पर कुछेक पंचायत के प्रतिनिधि, अध्यापक तथा ब्लाक के कर्मचारी लोगों को डराकर, सस्ता राशन बन्द करवाने, आईआरडीपी से नाम कटवाने व राशनकार्ड बन्द करवाने, मनरेगा में काम न देने का डर दिखाकर लोगों को अनुराग ठाकुर की कल की मीटिंग में आने केे लिए जबरदस्ती कर रहे हैं। मैं आगाह करता हूं वे कुछेक कर्मचारी सुधर जाएं। सरकार कांग्रेस की आ रही है। वर्तमान सरकार 2 महीने की मेहमान है। हमारी इन कर्मचारियों पर नजर है वे अपनी सीमा में रहें। वे राजनीति न कर अपनी नौकरी ईमानदारी से करें। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
संपर्क सूत्र :-9816997313, 8360921958
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
COMMENTS