*केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में अलंकरण समारोह व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन*
आज दिनांक 5.08.2022 को केन्द्रीय विद्यालय नलेटी में छात्र परिषद् का गठन कर उन्हें अलंकृत किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संकल्प गौतम, एस डी एम देहरा थे। जिनका विद्यालय के स्काउट गाइड्स ने अपने उद्घोष के साथ स्वागत किया । विद्यालय प्राचार्या श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने उनको कार्ड व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। विद्यालय प्राचार्या जी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज का दिन विद्यालय के लिए बड़ा ही अहम है। आज के दिन विद्यार्थियों के हाथों में नेतृत्व सौंपने का दिन हैं। ताकि हमारे विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारी समझकर जागरुक नागरिक बन सकें।
आज के मुख्य अथिति महोदय केन्द्रीय विद्यालय की विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष भी है। एस डी एम साहब ने विद्यालय के सभी चारों सदनों के कप्तान और उपकप्तान को बैज व सदनानुसार ध्वज प्रदान कर उन्हें अलंकृत किया तथा विद्यालय के कप्तान,उपकप्तान,विद्यालय खेलकूद कप्तान,उपकप्तान को बैज , शैसे व ध्वज प्रदान कर अलंकृत किया।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज से आप को विद्यालय की एक विशेष जिम्मेदारी दी जा रही है। इस जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करना आपका प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।
इसके साथ ही विद्यालय की वीएमसी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और विद्यालय की प्रगति से नामित अध्यक्ष वि.एम.सी और समस्त सदस्यों को अवगत करवाया गया। नामित अध्यक्ष महोदय जी ने आश्वासन दिया कि मैं हमेशा केन्द्रीय विद्यालय नलेटी के उत्तरोत्तर विकास में अपना शत - प्रतिशत योगदान देता रहूंगा। इसके बाद एसडीएम महोदय जी ने समस्त विद्यालय का निरीक्षण किया और प्रशंसा व्यक्त की ।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501

COMMENTS