15 अगस्त की तैयारी को लेकर छात्राएं निकाली झांकी
नगर स्थित जीजीआईसी इंटरमीडिएट कॉलेज में आयोजित हुए कार्यक्रम
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित जीजीआईसी इंटरमीडिएट कालेज परिसर में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव पर आगामी 15 अगस्त की तैयारी को लेकर प्रधानाचार्य रंजना शुक्ला के नेतृत्व में स्वागत गीत नित्य, वंदे मातरम, हर घर तिरंगा नित्य ,चक दे इंडिया नित्य, अनेकता में एकता नाटक भाषण, हिंदी नारी सब पर भारी नित्य, भारत की बेटी को लेकर नित्य, भगत सिंह लघु नाटिका ,कर हर मैदान फतेह नित्य सहित अन्य नाटकों की प्रस्तुति के लिए काजल तिवारी ,आंचल ,शिखा सिंह, मोहिनी ,साक्षी, मुस्कान, सेजल सिंह ,साक्षी ,नंदिनी ,तनु, स्वाति ,मोहिनी, मुस्कान, स्वाति तिवारी ,उज्जवल तिवारी, कल्पना, नेहा, पूजा रावत सहित अन्य छात्राओं द्वारा तैयारी की जा रही है जिस को सफल बनाने के लिए पूर्णता प्रयास अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है।
COMMENTS