गोविन्दगढ नगरपालिका में गन्दे पानी का निकास ना होने पर लोगों का हाल बेहाल घरों से निकलना हुआ मुश्किल प्रशासन मौन.
गोविन्दगढ:- अलवर राजस्थान/गौरतलब है कि भारतीयम स्कूल कालोनी के रहवासी नारकीय जीवन यापन करने को मजबूर है। घर से निकलते ही उसी नालियों के गंदे पानी से होते हुए जाना पड़ता है जिसे उन्हें खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसी कालोनी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भी है जिसके बच्चे उसी गंदे पानी से निकलने को मजबूर हैं नगर पालिका प्रशासन गोविन्दगढ को इस बारे में पूरी जानकारी है। परंतु सब देखने के बाद भी उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
बताते चलें कि नालियों का गंदे पानी का निकास ना होने की वजह से सारा गंदा पानी सड़क पर इकट्ठा रहता है अब बरसात की वजह से और भी ज्यादा परेशानी बन गई है बीते कुछ दिनों से सड़कें नालियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे गन्दा पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों में चला जा रहा है। यही नहीं उस जगह के रहवासी नालियों के पानी से चारों तरफ घिर गये है,और इस हल्की बारिश ने वहाँ गन्दे पानी का तालाब बना दिया है। कालोनीवासी इन्द्र गुप्ता, बिल्ला सिंह, राजवीर सिंह, मनजीतसिंह, कमलेश मेठी आदि का कहना है अगर प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
रिपोर्टर -जरनैलसिह जस्सी
COMMENTS