बालोतरा (बाड़मेर), २४ जुलाई। हमारे आदिवासी महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुरर्म बनने पर एक दूसरे को बधाइयाँ देकर ढोल बाजे के साथ मातृव शक्ति सांस्कृतिक डांस के साथ गीत के साथ व पटाखे फोड़कर व मिटाई एक दूसरे को खिलाकर सभी ने बधाइयाँ और शुभकामनायें दी.
इस प्रोग्राम में उपस्थित श्रीमान खेताराम जी कालमा साहब उप जिला प्रमुख ,श्रीमान डॉ जी आर भील साहब , श्रीमान ओमप्रकाश जी पूर्व प्रधान, श्री ताजाराम जी भील बलाॅक एस टी मोर्चा कांग्रेस अध्यक्ष बालोतरा श्रीमान डॉ हेमन्त कुमार देवड़ा , श्रीमान मांगीलाल जी भील पूर्व पार्षद, श्रीमान धीराराम जी प्राध्यापक साहब, श्री विशनाराम जी अध्यापक किटनोद, श्री राजूराम जी अध्यापक अजीत, श्री बीजाराम जी अध्यक्ष भील समाज विकास समिति,श्री दीपारामजी अध्यापक मेवानगर, श्री जोगारामजी वरिया अध्यापक, श्री देवाराम जी भील बुरीवाडा जिला अध्यक्ष साहब बीटीटीएस, श्री सी पी राणा किटनोद अध्यक्ष भील समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान शाखा बालोतरा, श्री हीरालाल जी भील अध्यक्ष बीटीटीएस बलाॅक बालोतरा, श्री पुंजाराम जी कनाना,श्री किशनलाल जी आसोतरा, श्री हरीश जी आसोतरा सचिव बी टी टी एस बालोतरा, श्री मूलाराम जी ठेकेदार बालोतरा, श्री जोगारामजी भील बालोतरा, श्री हीरालाल जी किटनोद, श्री थानाराम जी भीमरलाई ग्रामसेवक, श्री टिकमारामजी भील जिला उपाध्यक्ष भील समाज विकास समिति , श्री गोतम जी बालोतरा, श्री वीरू राणा जी बलाॅक अध्यक्ष श्री अशोक जी कोषाध्यक्ष बी टी टी एस बालोतरा , दानाराम भील सराणा सचिव भील समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान शाखा बालोतरा व माताओं बहिनो व बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में खुशी मनाई व सभी ने मिलकर आगामी दिनांक 07/08/2022 को आदिवासी दिवस मनाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी व चिन्तन मंथन कर तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भामाशाहो से समपर्क किया आगामी यह आदिवासी दिवस भील समाज बलाॅक बालोतरा के बैनर तले मनाया जायेंगा सभी ने अपना कीमती समय दे कर समाज के भव्य समारोह की तैयारियों को लेकर उपस्थित हुए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद व आभार सेवा जोहार ✊✊🙏🙏
समस्त भील समाज बलाॅक बालोतरा
COMMENTS