पिथौरागढ़
हरेला पर्व पर ग्रामीणों ने लगाए जंगली एवम फलदार पौधे
खेतभरार ग्राम पंचायत खेतभरार के ग्रामीणों ग्राम प्रधान श्रीमती भगीरथी देवी की अगुवाई मे जंगलो मे फलदार व कीमती पौधे लगाए।इस अवसर पर ग्राम विकास पंचायत अधिकारी तारा सिंह मेहता,नरेगा सहायक गोविंद प्रसाद, समाज सेवी देवेश कुमार,चंद्र सिंह,नेत्र सिंह माजूद रहे।
साथ ही ग्रामीणों ने जगलों को आग से बचाने, पेडों की रक्षा करने का संकल्प लिया।साथ ही लोगो से भी अपील की गई कि जंगलो का कम से कम दोहन किया जाय साथ ही हरवर्ष अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ लगाने हेतु सबको प्रेरित करे।बता दे कि उत्तराखंड के कुमाउनी क्षेत्र में प्रति वर्ष 16 जुलाई को हरेला पर्व के साथ सावन की सुरुवात होती है।
COMMENTS