सोनभद्र। 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को देश भर में बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उक्त क्रम में सोनभद्र भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के निर्देशन एवं नगर अध्यक्ष बलराम सोनी जी के आह्वान पर नगर मंडल के समस्त शक्ति केंद्रों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुबह 07-09 बजे की बीच सभी सेक्टरों में उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर मनाया गया।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी, अभिषेक श्रीवास्तव, धर्मवीर त्यागी, ध्रुव कांत द्विवेदी, मनीष वर्मा सृजन श्रीवास्तव, सभासद अभिषेक गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सभासद प्रकाश श्रीवास्तव ,बूथ अध्यक्ष अंकित पांडे, अमरनाथ वर्मा, दुर्गेश,रविन्द्र केशरी,मनोज सोनकर,शक्ति केंद्र संयोजक संतोष भारती,अशोक भारती हनुमान गुप्ता एवं आम नागरिक उपस्थित रहें! उक्त कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी अनमोल सोनी ने देते हुए कहा कि नगर मंडल के समस्त शक्ति केंद्र में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवनी के बारे में आम जन को समझाया गया !!
COMMENTS