बच्चों को खेल जगत से जोड़ने का कार्य एकल अभियान की नई पहल: राज्यमंत्री
एकल अभियान के दो दिवसीय खेल प्रशिक्षण का खन्ना कैंप में हुआ शुभारंभ
सोनभद्र। वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य राजमार्ग पर बारी, डाला में अवस्थित खन्ना कैंप सभागार में गुरुवार को अभ्युदय यूथ क्लब और एकल अभियान द्वारा प्रांतीय खेल प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। बताते चलें कि प्रदेश के 15 जिलों से पहुंचे प्रशिक्षार्थियों को खेलकूद प्रमुख देवनारायण जी द्वारा 2 दिनो के इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़, अंचल संयोजक संजीव त्रिपाठी, अंचल ग्राम स्वराज मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, देवनारायण मालिक राम जी द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
उद्घाटन सत्र में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री गोंड ने अपने उद्बोधन में कहा कि एकल विद्यालय अभियान आदिवासी बनवासी गिरी वासी क्षेत्रों में चलता है । इसके साथ ही एकल विद्यालय अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से गांव को शक्तिशाली वह आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रहा है । आगे कहा समाज के उन बच्चों को खेल जगत से जोड़ने का कार्य सुचारू रूप से एकल अभियान की नई पहल है । इसके उपरांत पूर्वी उत्तर प्रदेश के ग्राम स्वराज योजना प्रमुख नरेंद्र अभ्युदय खेलकूद प्रतियोगिता पर अपना विचार व्यक्त किए। तथा मंच पर उपस्थित सम्मानित समिति गणों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मालिकराम, देवनारायण, विजय साहू, रमेश कुमार, शिव शक्ति शंकर, सागर शर्मा इत्यादि सेवा व्रती उपस्थित रहे।
COMMENTS