जनपद सोनभद्र में दिव्य जननी कार्यक्रम के द्वितीय एवं तृतीय सत्र का आयोजन
सोनभद्र। विकास भवन सोनभद्र में श्रीमान जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ तथा मुख्य सेविका बहनों के मध्य आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में वॉलिंटियर्स के रूप में भाई रवि,भाई राजकुमार,भाई ज्ञानेंद्र,भाई शिव नारायण लाल,भाई संत,भाई संजीव,भाई अशोक, भाई मदन मोहन,भाई गोपाल तथा सिस्टर मुदिता, सिस्टर ज्योति, सिस्टर कंचन लता, सिस्टर आंचल, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर पवित्री, शैल कुमारी ने सक्रिय रुप से कार्य किया तथा ब्राइटर माइंड का प्रदर्शन भाई ज्ञानेंद्र जी के सुपुत्र शाश्वत द्वारा किया गया। सिस्टर ज्योति एवं भाई अशोक द्वारा सभी सीडीपीओ एवं मुख्य सेविका बहनों को heartsapp डाउनलोड कराया गया। भाई शिव नारायण लाल द्वारा सूक्ष्म व्यायाम तथा प्राणायाम सविस्तार सिखाया और समझाया गया। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात सीडीपीओ रामचंद्र द्वारा आभार व्यक्त करते हुए अपने वार्ता में कहा गया कि यह कार्यक्रम हमारे खुद के कल्याण के लिए है, जिसके लिए हमारे पास समय नहीं बचता है लेकिन इस संस्था के द्वारा हमें जो सेवाएं प्रदान की गई है, वास्तव में वह दुर्लभ है। एक दूसरे सीडीपीओ साहब द्वारा कहा गया कि इस पद्धति को गांव-गांव तक पहुंचना चाहिए।
COMMENTS