कण्डीसौड। बिकासखंड थौलधार मख्यालय सभागर में मंडल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र खण्डुडीं की अध्यक्षता में भाजपा मण्डल कार्य समिती की बैठक में मुख्यअतिथि भा ज पा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री दिप्ती रावत ने की शिरकत कार्यकर्ताओं ने किया दिप्ती रावत का ढोल नगाड़ों व फूल माला पहनाकर स्वागत.
बैठक में मंडल उपाध्यक्ष रोबिन सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि के सामने मंडल की ओर से प्रस्ताव पत्र पढ़कर थौलधार की समस्याओं से अवगत कराया.
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिप्ती रावत ने कहा अग्नीपथ बहुत अच्छी योजना लागू हुई है.
जिसमें पूरे देश के युवाओं को रोजगार का अच्छा अवसर प्राप्त होगा। और उसके बाद देश के अन्य सशस्त्र बलों में प्राथमिकता के साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों में चार साल के बाद अग्नीपथ के वीर युवाओं को उन कम्पनीयों में रोजगार का मौका मिलेगा.
उत्तराखंड के युवा अग्नीपथ योजना में अधिक से अधिक भाग ले रहे हैं। 25% युवाओं को परमानेंट फौज में रखा जाएगा.
योजना के विरोध पर रावत ने कहा यह सब विपक्ष की सोची समझी चाल है जिससे कि देश के युवाओं को भड़का कर दंगे करवा रहे हैं देश में हुए दंगों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा सरकारी संपत्ति का जो नुकसान किया जाता है, वह हम सभी के लिए हानिकारक है, क्योंकि सरकारी संपत्ति हमारी भी संपत्ति है.
उत्तराखंड सरकार को लेकर उनका कहना है की पहली बार उत्तराखंड में इतिहास बना है जब दूसरी बार उत्तराखंड में भाजपा की सरकार पुरे बहुमत से बनायी है। इस पर उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया
रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं ने पूरे भारत में सफलता हासिल की है। इसमें महिलाओं व युवाओं को मुद्रा लोन, समूह से जुड़ी महिलाओं को सभी प्रकार के लोन 0% ब्याज पर मिल रहे हैं। जिससे कि देश की महिलाओं को आर्थिक तंगी से ना गुजरना पड़े और अपना स्वयं का रोजगार उनके पास उपलब्ध हो.
जनधन खातों पर विचार ब्यक्त करते हुए काहा की कोरोना काल में आम जनमानस के जनधन खातों में पैसे आए हैं, जिनका लाभ भाजपा सरकार ने खाताधारकों को दिया है। कमीशन खोरी को लेकर उन्होंने बताया कि पहले केंद्र से अगर एक रुपए आता था तो ब्लॉक स्तर तक आते-आते लाभार्थी तक 10 पैसा पहुंचता था। अब कमीशन खोरी बंद हो चुकी है आपका ₹1रुपया आपके ब्लॉक के माध्यम से आप तक पूरा पहुंचाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत देश बनने जा रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आम जनमानस के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करनी चाहिए, सभी जनमानस के छोटे बड़े कार्य करने चाहिए, जिससे पार्टी संगठन एवं उनका अपना राजनीतिक मैदान मजबूत बना रहे
मंडल अध्यक्ष राम चंद्र खंडूरी की छाम वल्डोगी झूला पुल की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए इस पुल की मांग जायज है और शीघ्र ही फुल बनना चाहिए। हम पूरी कोशिश करेंगे कि यहां पर झूला पुल बनाया जाए। भाजपा मंडल महामंत्री केसर सिंह केमवाल ने मांग रखी कि विकासखंड थौलधार में भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय बनाया जाए
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूरी, पूर्व जनसंपर्क अधिकारी रोहित सिंह रावत, महामंत्री केसर सिंह, महावीर उनियाल, राजेंद्र जोशी, भगवती सेमवाल, शंभू प्रसाद सकलानी, राजेंद्र प्रसाद सेमवाल, गंभीर सिंह जरधारी, प्रेमलाल जुयाल, लाखीराम उनियाल, ललित खंडूरी, विनोद भट्ट, अनिल भट्ट, ओम प्रकाश भट्ट, महावीर सेनवाल, आतिश भट्ट, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आसाराम भट्ट, नारायण नौटियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता देवी, कुसुम नौटियाल, मीनाक्षी, गिरीश जुयाल, मनवीर पवार, श्री कृष्ण, दिल सिंह,मस्तराम, संजय, नैन सिंह, सुरेंद्र कुमाई, ओम प्रकाश भट्ट, जयपाल कोटवाल, अमित रावत, पवन रावत, ओम प्रकाश नौटियाल, सरत सिंह, राकेश सिल्सवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS