सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन एवं सफलतम 8 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में पार्टी द्वारा 30 मई से 13 जून तक चलाए जा रहे सुशासन पखवारा के अंतर्गत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर की अध्यक्षता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले सोनभद्र वासियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि-"हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए तत्पर है, इसी श्रृंखला में आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित किया जा रहा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने उपस्थित जनों से आवाहन किया कि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता रखने वाले युवाओं को अगर किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो मुझसे संपर्क करें उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी। इसके लिए हमारी केंद्र सरकार, राज्य सरकार कटिबद्ध है हमारा यह प्रयास है कि शासन की सारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचे इसके अंतर्गत हमने समाज के हर वर्ग विशिष्ट जनों को सम्मानित किया है और आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा।"
इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर (साहित्य)
दीपक कुमार केसरवानी (इतिहासकार) निदेशक विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट, डॉक्टर रचना तिवारी (काव्य) महेंद्र कुमार दुबे, समानंद दिवेदी (शिक्षा) हर्षवर्धन केसरवानी (पत्रकारिता) विकास राज, आलोक शर्मा, शुभम जायसवाल, श्री राम सिंह, जीनतआरा,वीर (खेल) रवि प्रकाश चौबे (संस्कृति) राजकुमार केसरी, आशीष पाल (पर्यावरण), आशीष पाठक (गौरैया संरक्षण),
सचिन अग्रवाल, रवि शंकर अग्रवाल, हिमांशु केजरीवाल (समाज सेवा) आर्यन केसरी (एजुकेशनल टॉपर), शिव प्रकाश सिंह (उन्नतशील कृषक), डॉक्टर अंकुर पांडे (चिकित्सा) के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे द्वारा अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजक व जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, साहित्यकार, पत्रकार, समाज सेवी उपस्थित रहे।
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजपा द्वारा 30 मई से 13 जून तक चलाए जा रहे सुशासन पखवारा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा युवा पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, सदस्यगण, गणमान्य नागरिक, साहित्यकार पत्रकार, समाजसेवी उपस्थित रहे।
COMMENTS