नियमों के उल्लंघन तो कटेगा चालान भरेंगे जुर्माना
ब्रेथ एनालाइजर मशीन द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की की गई चेकिंग
नगर स्थित बरौली चौक, स्वर्ण जयंती चौक, महिला तिराहा, रेलवे क्रॉसिंग सहित अन्य स्थानों पर चला अभियान
सोनभद्र। जिले में शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाए गए तो काटे जाएंगे दस हज़ार के जुर्माना व होंगे ई-चालान।
अभियान के दौरान दो लोगो के कटे जुर्माना, वही हुए 170 ई चालान।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा जिले भर में शराब पीकर चलाने वाले वाहनों की की गई चेकिंग इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर द्वारा हर चैती चौराहा पर बाइक व फोर व्हीलर से चलने वाले लोगों का चेकिंग कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश वहीं इस दौरान दो व्यक्तियों को मशीन द्वारा शराब पीकर चलने पर फ्रूप हुआ तो 10 10 हजार का जुर्माना काटा गया वही जिले भर के यातायात पुलिस टीम द्वारा लगभग 170 ई चालान किया गया, इस दौरान शराब पीकर चलने वाले लोगों को हिदायत दी गई कि दोबारा मिलने पर बहुत ही बड़ी कार्रवाई दोगुनी जुर्माना भरना होगा । वही श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के कड़े दिशा निर्देश दिए गए की यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए उसी क्रम में अभियान चलाकर तीव्र गति से कार्रवाई की जा रही है इस मौके पर एसआई सत्येंद्र सिंह ,हेड कांस्टेबल स्वजीत, हेड कांस्टेबल कौशर खान ,कांस्टेबल अजीत यादव उपस्थित रहे।
COMMENTS