आगरा : कल 19 जून 2022 को आईबीएफए की वार्षिक बैठक यूथ हॉस्टल संजय पैलेस आगरा में संपन्न हुई नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गठन व सम्मान समारोह में आए .
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु चौहान के द्वारा किया गया.
आईबीएफए उत्तर प्रदेश टीम में राजा भाई को उत्तर प्रदेश टीम मैनेजर नियुक्त किया गया !
साथ ही डिस्टिक टीम में प्रमोद ठाकुर को (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट )दिलशाद को (वाइस प्रेसिडेंट) हरिओम को (जनरल सेक्रेटरी) आगरा मंडल टीम में रईस कुरैशी को (प्रेसिडेंट आगरा मंडल ) रवि सोलंकी (सेक्रेटरी आगरा मंडल) अब्दुल रहमान को (वाइस प्रेसिडेंट आगरा मंडल) नियुक्त किया !
सम्मान समारोह में आगामी आगरा चैंपियनशिप के स्पॉन्सर आईबीएफए के पदाधिकारी व मीडिया कर्मी को स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मान किया गया.
आर डी तिवारी भूपेंद्र बघेल इमरान खान विशाल जैन देवेंद्र अग्रवाल सोनू सलमानी विपिन शर्मा विक्की खान मनीष पाल मोहसिन खान शशि कपूर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.
COMMENTS