सिरमौर : नौहराधार तहसील के भूटली मानल के पास एक दर्दनाक हादसे मे तीन व्यक्तियो की मौत व एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार मिला है । In a painful accident near Bhutli Manal of Nauhradhar tehsil, news of three people died and one person got injured.
आज शाम लगभग 5 बजे के करीब इस हादसे मे भुटली गांव के दो सगे भाईयो ओर साथ लगती पंचायत लाना चैता ग्राम लाना बसाली की मोत हो गयी ऐसी जानकारी मिल रही है कि ये सभी एक शादी समारोह से लोट रहै थे ये सभी कार संख्या एच पी 13- 3102 मे सवार थे और कार भूटली मानल गांव के पास अचानक लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई मे जा गिरी हादसा इतना भयानक था कि सडक से गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गये मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राकेश ठाकुर पूत्र संतराम उम्र 46 वर्ष निवासी लाना वसाली , कमल राज पुत्र जगत राम उम्र 55 वर्ष ,निवासी भूटली मानल सुदर्शन पुत्र जगतराम उम्र 52 वर्ष निवासी भूटली मानल शामिल है मृतको मे दो तो संगे भाई बताये जा रहै है ।और घायल व्यक्ति की पहचान औम प्रकाश (45) पूत्र मीन सिह के रूप मे हुई है हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कडी मश्क्त के बाद चारो को घटना स्थल से निकाला और उन्है नागरिक अस्पताल राजगढ लाये जहा डाक्टरो ने तीन लोगो को मृत घोषित कर दिया ओर गंभीथ रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है हादसे के बाद क्षेत्र मे मातम छा गया है ।। Today around 5 o'clock in the evening, two real brothers of Bhutli village and the adjoining panchayat Lana Chaita village Lana Basali were killed, such information is being received that all of them were rolling from a wedding ceremony, all these car numbers H.P. 13- Were in 3102 and the car suddenly fell into a gorge about five hundred meters deep near Bhutli Manal village. Year resident Lana Vasali, Kamal Raj son Jagat Ram age 55 years, resident Bhutli Manal Sudarshan son Jagatram age 52 years resident Bhutli Manal, two of the dead are said to be brothers. And the identity of the injured person is Aum Prakash (45) son As soon as the information of the accident happened in the form of Meen Singh, the local people after hard work took all the four out of the incident site and brought them to the civil hospital Rajgarh, where the doctors declared three people dead and the seriously injured person was undergoing treatment. There has been mourning in the area after the accident.
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
173104
COMMENTS