गाड़ियों की पासिंग की एवज मे इकठा किये 5.68लाख एम बी आई व दलाल 3दिन के पुलिस रिमांड पर
अर्की :-दाड़ला मे मंगलवार देर रात विजिलेंस की टीम ने होटल बाघल मे एक एम बी आई और एक दलाल को गाड़ियों की पासिंग की एवज मे पैसा इकठा करने की सूचना के आधार पर हिरासत मे लिया है जानकारी के अनुसार 28जून को दाड़लाघाट मे गाड़ियों की पासिंग थी गाड़ियों की पासिंग एम बी आई समीर सत्ता दे रहा था इस दौरान विजीलेंस को सूचना मिली की एम बी आई समीर दता व दलाल दिनेश गाडियो की एवज मे पैसा इकठा करते है इसी सूचना के आधार पर विजिलेंस द्वारा दाड़ला मे होटल बागल मे रेड की और इनसे पासिंग की एवज मे इकठे किये 5लाख 68हजार 500रु बरामद किये बिजिलेंस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू करदिया है।
साउथ रेंज शिमला बिजिलेंस एस पी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया समीर दता शिमला मे आर टी ओ ऑफिस बतौर एम बी आई कार्यरत है। और इनके खिलाफ काफ़ी दिनों से शिकायते आ रही थी। बिजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किये गए एम बी आई व दलाल को सोलन की अदालत मे पेश किया गया और तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया एस पी अंजुम आरा ने बताया की इनकी चल अचल सम्पति की जाँच के लिए टीम गठित कर दी गयी है मामले की गहराई से जाँच की जा रही है प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
प्रगति मीडिया में आपका स्वागत है ..
Pragati Media Registration Information
सबसे पहले हम यह जानते है कि मीडिया क्या होती है और किस तरह काम करती है ?
भारत में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मानते है . मीडिया के साथ पुलिस प्रशासन व् सरकार का सहयोग ( Police administration and government support ) भी होता है .
आप प्रगति मीडिया के साथ जुड़कर समाज व सरकार के साथ मिलकर कार्य कर सकते है.
सरकार के सहयोग के लिए मीडिया कार्यकर्ता ( Media worker ) को जिला सूचना कार्यालय ( District Information Office ) से संपर्क करना होता है .
आइये जानते है जिला सूचना कार्यालय क्या होता है .
जिला सूचना कार्यालय एक राज्य सरकार का विभाग है। इसका मुख्य कार्य इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ( Electronic and print media ) के माध्यम से लोगों को जिला प्रशासन से संबंधित जानकारी ( Information related to district administration ) प्रदान करना है।
Government Support के लिए क्या करे .
पुलिस प्रशासन के साथ और सहयोग के लिए मीडिया कार्यकर्ता को अधिकारियों से संपर्क ( Media worker contacted officials ) रखना होता है जिसके लिए वह Government Ragisted मीडिया से एक Latter निर्धारित करवा सकता है ..
जिससे मीडिया कार्यकर्ता को पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग ( Support by Police Administration ) व समय पर खबर मिल सके.
और भी कई तरह की जानकारी है जो मीडिया कार्यकर्ता ( Media worker )को पता होनी चाहिए .
Government Ragisterd Media के मीडिया कार्यकर्ता को केवल एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें किसी तरह का Illigal Work ( गेर कानूनी कार्य ) नहीं करना चाहिए .
COMMENTS