सिरमौर : दिनाक 23.05.2022 की रात को SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुर खोल के समीप नाकाबंदी की तो रात करीब 10 बजे एक XYLO कार नंबर HP17E 1233 को रुकने का इशारा किया गया.
Sirmaur : On the night of 23.05.2022, on the basis of secret Sirmaur : On the night of 23.05.2022, on the basis of secret information, SIU team did blockade near Haripur Khol, at around 10 pm a XYLO car number HP17E 1233 was signaled to stop।
कार चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर मौके से फरार होने लगा लेकिन SIU टीम ने उसे नाकाम साबित करते हुए उसे धर दबोचा और वहीं जब कार की तलाशी ली गई तो कार में से शराब की 252 बोतलें बरामद हुईं जिनमें 72 बोतलें बीयर व 180 बोतलें देसी शराब की थी और जो सभी बोतलें ।
So the car driver started running away from the spot after hitting the police car, but the SIU team caught him proving him to be a failure and when the car was searched, 252 bottles of liquor were recovered from the car, in which 72 bottles of beer and 180 The bottles were of country liquor and all those bottles.
आरोपी वाहन चालक अरुण कुमार निवासी ग्राम कोलर तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर के खिलाफ पुुलिस थाना माजरा में आबकारी अधिनियम की धारा 39, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 279 व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है व उसे गिरफ्तार कर लिया गया है ।
A case has been registered against the accused driver Arun Kumar resident of village Kolar Tehsil Paonta Sahib district Sirmaur under section 39 of Excise Act, section 279 of Indian Penal Code and section 184 of Motor Vehicle Act in police station Majra and arrested him. has gone .
XYLO कार नंबर HP17E 1233 के मालिक हिमांशु पुत्र हितेंद्र सिंह निवासी कोलर को तफ्तीश में शामिल करके पूछताछ की जा रही है व अवैध शराब वाहन चालक कहां से और किस के लिए ले जा रहा था की गहनता से तफ्तीश की जा रही है ।
XYLO car number HP17E 1233 owner Himanshu son Hitendra Singh resident of Kolar is being questioned by including him in the investigation and from where and for whom the illicit liquor was being taken by the driver.
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
173104
COMMENTS