अधिशासी अभियन्ता कार्यालय मे 30 मई तक करना होगा आवेदन पीडब्ल्यूडी डिवीज़न संगड़ाह ।
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह मे मल्टी टास्क वर्कर के कुल 109 पद भरे जाएंगे।
जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला मे सबसे ज्यादा खाली पद इसी पीडब्ल्यूडी डिवीज़न मे हैं।
उक्त पोस्ट के लिए विभाग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार संगडाह पी.डब्लू डिवीज़न के उपमंडल रेणुका जी में 29, हरिपुरधार मे 25, बोगधार मे 21, नौहराधार मे 18 व संगड़ाह में 16 भरे जाने हैं। X.EN रतन शर्मा ने कहा की, आवेदन के साथ संबधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
173104
COMMENTS