बिजनौर : स्योहारा में बाटा रहागिरो को शरबत स्योहारा में मोहल्ला मिल्कियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता और वार्ड नंबर 8 से सभासद पद के उम्मीदवार सलीम टाईगर ने इस भीषण गर्मी से परेशान राहगीरों को ठंडा शरबत कैंप लगाकर बाटा.
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ मुकेश कुमार रस्तोगी, अमित शर्मा, आमिर उमर, मनोज भटनागर, रामआवतार धोभी, अरशद भाई मेडिकल वाले, शमशाद हुसैन ,कपिल , शर्मा जूते वाले, शमीम अहमद, विकी चंद्रा, राहुल चंद्रा, प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम आदि लोग मौजूद रहे इस समारोह को सफल बनायाा.
बिजनौर स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS