भाजपा द्वारा मोदी प्याऊ का शुभारंभ
बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोतरा द्वारा स्थानीय डाक बंगला के पास प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नाम से मोदी प्याऊ का शुभारंभ किया गया!
मीडिया प्रभारी ओम डिगलर ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान के नेतृत्व में इस प्याऊ का शुभारम्भ किया गया है, जो कि भीषण गर्मी को देखते हुए सुचारू रूप से संचालित रहेगी!
Media in-charge Om Diggler said that this pew has been started under the leadership of BJP District President Mahesh B Chauhan, which will operate smoothly in view of the scorching heat.
जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से इस प्याऊ को नियमित संचालित किया जाएगा, डाक बंगले के पास यात्रियों का आना जाना लगा रहता है जिनको ठंडे पानी की आवश्यकता रहती है राहगीरों को पानी को लेकर परेशान ना होना पड़े यही सोचकर इस जगह पर प्याऊ लगाई गयी है!
District President Mahesh B. Chouhan said that this pew would be operated regularly by the BJP with the inspiration of Prime Minister Narendra Modi, the dak bungalow is frequented by travelers who need cold water, passers-by should not worry about water. Thinking of this lying, a pew has been installed at this place!
इस अवसर पर सभापति सुमित्रा जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस भण्डारी, झूमर लाल सार्जेंट, जिला महामंत्री भरत मोदी, सुखदेव जीनगर, नगर मंडल अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, जिला मंत्री खेताराम प्रजापत,मदन सिंह राजपुरोहित,ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण पवार,नगर महामन्त्री मुकेश गुप्ता,कमलेश कुमार, अंबादान रावल ,शिव कुमार,गोविंद प्रजापत,हितेश पटेल, रवि कुमार, सहित सदस्य मौजूद रहे!
COMMENTS