टिहरी: श्री नवनीत सिंह भुल्लर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार भारत के प्रत्येक युवा को नशे से दूर रखे जाने हेतु राष्ट्रीय स्तर चालाये जा रहे है.
नशा मुक्ति भारत अभियान का टिहरी पुलिस द्वारा लगातार व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
The Tehri Police is giving wide publicity to the drug de-addiction India campaign.
जनपद के प्रत्येक थाना प्रभारियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्र के कस्बों, स्कूल-कॉलेजों, स्थानीय बाजारों में जाकर आमजनमानस को नशे के दूर रहने एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जागरुक किया जा रहा है.
Every station in-charge of the district is constantly visiting the towns, schools, colleges and local markets of the police station area to make the general public aware about the abstinence of drugs and the ill-effects of drugs.
टिहरी पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुये उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलायी जा रही है.
While making the students of schools and colleges aware, Tehri Police is also giving them an oath to stay away from drugs.
टिहरी पुलिस के इस सराहनीय प्रयास का आमजनमानस द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है तथा जागरुकता अभियानों के दौरान पुलिस को पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
This commendable effort of Tehri Police is being highly appreciated by the general public and the police is being fully supported during the awareness campaigns.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS