टिहरी : विकासखंड थौलधार के कंडीसौड बाजार में भगवान नागराज के मंदिर में विश्वनाथ जगदीशशीला डोली का ग्राम वासियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत विश्वनाथ जगदीशशिला डोली की यात्रा 11 गांव हिंदाव विकासखंड भिलंगना से शुरू हुई पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्रिप्रसाद नैथानी के नेतृत्व में डोली की यात्रा का संचालन किया जा रहा है.
श्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी का कहना है की डोली उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में घूमेगी और सभी क्षेत्रवासियों को अपना आशीर्वाद देगी इस डोली का सभी जिलों में घूमने का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की धार्मिक संस्कृति को बढ़ावा देना और उत्तराखंड के देवी देवताओं को किस प्रकार से पूजा जाता है.
और किस प्रकार से उनका अपना वर्चस्व होता है इस संदेश को लेकर डोली की यात्रा को हम उत्तराखंड के सभी जिलों में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
जिससे कि उत्तराखंड के धार्मिक संस्कृति को बचाया जा सके और लोगों का अपने देवी-देवताओं के प्रति जो विश्वास और आस्था है वह बनी रहे इस प्रकार से डोली को कई प्रसिद्ध मंदिरों में भी विराजमान करते हैं और भक्तजन वहां पर आकर अपनी श्रद्धा अनुसार भेंट चढ़ाते हैं और जगदीशशीला डोली का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
कंडीसौड पड़ाव के बाद डोली कमान्दं नागराजा मंदिर व धन सिंह रथी देवता किल्याखाल मंदिर में जायेगी और आज का रात्रि विश्राम चंबा में होगा डोली के साथ श्री जोत सिंह बिष्ट प्रदेश संगठन समन्वयक आदमी पार्टी श्री सुमन सिंह गुसाईं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष थौलधार श्रीमती सुमेरी देवी बिष्ट विधानसभा महिला कांग्रेस अध्यक्ष धनोल्टी श्री बुद्धि सिंह गुसाईं उपाध्यक्ष भाजपा मडंल थौलधार वरिष्ठ पत्रकार श्री राजपाल सिंह गुसाईं श्री शैलेंद्र भट्ट विजय खंडूरी मोहित रमोला सचिन खडुंडी प्रेमलाल भट्ट असवाल जी राकेश खडुंडी गंभीर सिंह नरेंन्द्र सिंह भागचजदजजजडडड रमोला बलदेव कमाईं जयवीर सिंह विजय सिंह गुनसोला शुरवीर सिंह एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहें.
COMMENTS