बिजनौर : स्योहारा भीषम गर्मी शरबत कैंप का आयोजन स्योहारा के मोहल्ला मिल्कियांन समाज सेवी Dr तफाजुल के द्वारा इस तेज और तेज धूप से बचने के लिए गर्मी में शरबत का कैंप लगाकर रहागिरो को ठंडा शरबत बाटा गया .
इस अवसर पर हजारों आने जाने वाले राहगीरों ने शरबत पीकर सकून पाया , Dr तफाजुल आयदिन गरीबों और परेशान लोगो की मदद करते रहते हैं ,इस मौके पर चेयरमैन पद के प्रतियाशी और समाज सेवी dr दानिशकमाल, भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड 8 के सभासद के प्रतियाशी टाईगर सलीम , रिहान, भाई रिजवान, ,भाई मुन्ना , मास्टर निज़ाम, भाई आसलम आदि जिम्मेदार लोग मौजूद थेे.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS