बिजनौर :स्योहारा फैसल वारसी बीमार महिला की मदद के लिए आगे आये.
स्योहारा के वरिष्ठ समाजसेवी और आम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैख फैसल वारसी ने एक गरीब परिवार की बीमार लड़की की मदद की,उसकोर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तबियत बिगड़ी हुई देखकर Dr ने उसको मुरादाबाद ले जाने को कहा लेकिन घर के हालात बहुत खराब होने के कारण मुरादाबाद नही जा सकी ,जब फैसल वारसी को पता चला तो उन्होंने ड्राईवर को फोन करके बीमार लड़की को अपनी गाड़ी से कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया ,अब इमरजेंसी में उसको भर्ती करने के बाद उसका इराज शुरू किया गया.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS