थौलधार : बिकासखंड थौलधार के ब्लाक सभागार में लंबी जद्दोजेहाद के बाद राजकीय शिक्षक संघ टिहरी गढ़वाल शाखा विकास खंड थौलधार का अधिवेशन शांति ढगं से सभी शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ राजकीय शिक्षक संघ के इतिहास में लंबी मायूसी के बाद हुए चुनाव में शिक्षक साथियों में काफी उत्साह देखने को मिला
संगठन हित में ब्लॉक स्तरों का अधिवेशन कराने का निर्णय जनपद कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है
अधिवेशन ब्लॉक अध्यक्ष श्री अनिल कठैत जी श्री प्रदीप रावत जी श्री सैनी जी की निगरानी में सम्पन्न हुआ हैं नव निर्वाचित पदाधिकारियों का इस प्रकार से सघं में जिम्मेदारी दी गई है
अध्यक्ष- श्री विजय प्रकाश गुसाई
उपाध्यक्ष पु0- श्री कुलविंदर सिंह सैनी
उपाध्यक्ष म0- श्रीमति मंजू रमोला
मंत्री- श्री अमर जीत
संयुक्त मंत्री पु0- श्री धर्मेन्द्र पंवार
संयुक्त मंत्री म0- श्रीमति नीरा मिश्रा
आय व्यय निरीक्षक-प्रभाकर डंगवाल नव नियुक्त पदाधिकारी निर्वाचित हुऐ
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS