बिजनौर : स्योहारा आवारा कुत्तों ने बनाया मासूम बच्चे को शिकार स्योहारा में आवारा कुत्तों और खुजरी बीमारी वाले कुत्तों की संख्या बढ़ी हुई है .
सरकार के आदेश का भी कोई पालन नहीं होता है मोहल्ले वालों ने और आम आदमी पार्टी के कार्यकरता फिरोज अहमद ने बताया की नगर पालिका भी कोई ध्यान नहीं दे रही है,इस कारण से इन कुत्तों ने एक 6 साल के बच्चे को काट लिया जिसका नाम मो असद है मोहल्ला मिल्कियांन का रहने वाला ही आपने घर से स्कूल जा रहा था ,एक आवारा कुत्ते ने उसको काट लिया, और उसके परिवार वाले बहुत परेशान हो गए और स्योहारा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां पर उसका इराज चल रहा. स्यौ
प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS