बिजनौर: स्योहारा नगर पालिका बोर्ड की बैठक हुई संपन्न स्योहार नगर पालिका परिसर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक चेयरमैन अख़्तर जलील और EO AP पांडे के नेत्तव में बैठक हुई.
इस बैठक में सभासदो ने पुरानी सड़को को सही करने, तालाबों को खाली कराने, बिजली की व्यवस्था सही करने,नालों और नालियों को साफ करने,साफ पानी की व्यवस्था सही करने, आदि मुद्दों पर चर्चा हुई इस मौके पर स्योहारा के सभी मोहल्लो के वार्ड मेंबर मोजूद रहे.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS