संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल में प्रान्तस्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 10जून से शुरू
प्रशिक्षण वर्ग - 2022
संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मकाल में प्रान्तस्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष यह प्रशिक्षण वर्ग 10 जून 2022 से 21 जून 2022 तक हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में ग्राम टिप्पर, तहसील गलोड़ में आयोजित हो रहा है ।
वर्ग में भाग लेने वाले इच्छुक इस प्रशिक्षण वर्ग हेतु पूर्व पंजीयन कर रहे हैं । प्रशिक्षण वर्ग में प्रवेशार्हता के संदर्भ में प्रान्तशिक्षण प्रमुख डा.मुकेशशर्मा ने बताया कि जिसने पूर्व मे प्रबोधन वर्ग, आवासीय वर्ग, नियमित रूप से साप्ताहिक मेलन, संघटन योजनानुसार विविधकार्यों व कार्यक्रमों में भागग्रहण किया हो, साथ ही भविष्य में संभाषण शिबिर चलाने हेतु समयदान का निश्चय किया हो, वह इस प्रशिक्षण वर्ग में भाग ले सकता है । प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
सूचना प्रदाता
डा.सत्यदेव
प्रान्त सह-प्रचार-प्रमुख
संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश
सम्पर्क - 9619013708
आप प्रगति मीडिया न्यूज़ से जुड़ने के लिए निचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है
9816907313,8360921958
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS