आशीष रावत .... नर्मदापुरम जिले के इटारसी में नाइजेरियन लड़के और मिजोरम की लड़कियों से बड़ी मात्रा में हेरोइन जप्त की गयी.....
नर्मदापुरम जिले के इटारसी में नारकोटिक्स टीम इंदौर ने एक होटल में छापा मारा है । टीम ने बुधवार रात को इटारसी शहर के सूर्या होटल से नाइजेरियन लड़के और मिजोरम की लड़कियों से बड़ी मात्रा में हेरोइन जप्त की है। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़ाया गिरोह इंटरनेशनल गिरोह बताया जा रहा है। नारकोटिक्स की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है । छापामार कार्रवाई से पुलिस को खबर तक नहीं लगी। बाद में टीम ने जप्त हिरोहिन और लड़कों को इटारसी थाने लेकर आई। दूसरे दिन गुरुवार को दिनभर थाने के एक कमरे में कार्यवाही चली । शाम 5 बजे नारकोटिक्स की टीम इंदौर रवाना हुई।
नारकोटिक्स टीम इंदौर द्वारा कार्रवाई की गई । करीब 20 किलो से ज्यादा हेरोइन जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है। टीम ने हेरोइन सुरक्षा की दृष्टि से थाने में रखवाई। पूरी कार्रवाई नारकोटिक्स टीम इंदौर ने की है।
डॉक्टर गुरकरन सिंह एसपी नर्मदापुरम
COMMENTS