बिजनौर : स्योहारा में समर्थन समारोह आयोजित हुआ स्योहारा में चैयरमैन पद के हेतु भावी उम्मीदवार मौहल्ला मिल्कियांन के युवा नेता और समाज सेवी सेवी Dr दानिश कमाल ने मोहल्ला मिल्कियांन सर सैयद स्कूल में समर्थन समारोह आयोजित किया.
इस समारोह मे काफी लोगो ने अपना समर्थन Dr दानिश कमाल को दिया Dr दानिश कमाल ने कहा कि वह ईमानदारी से काम करेगे उन्होंने कहा कि स्योहारा में बस स्टैंड भी बनेंगा स्योहारे की जनता उनको प्यार दे और उनका साथ दे ,समारोह का संचारन युवा नेता मो दानिश और मो ताबिश कमाल ने कियााा.
In this ceremony, many people gave their support to Dr. Danish Kamal. Danish and Mo Tabish Kamal
इस मौके पर Dr आसिफ, मास्टर उबैद ,सुहैलजफर, गुडडू, फेजानजावेद, फैजी जावेद , मास्टर रिकू, मो जमाल अहमद, मो आमिर, ऐडवोकेट मेहराजुद्दीन उर्फ मेहराज, बाबू भाई कपड़े वाले ,नफीस प्रधान,नईम आलवी,, प्रिंस, पप्पू भाई , मो शब्बू, मो हारून , सैयद महबूब, फैसल सुहैल, प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम आदि जिम्मेदार लोगो ने इस समारोह को सफर बनाया govt कि गाइड लाइन का भी ध्यान रखा गया और एक स्पीकर का ही उपयोग किया गया.
स्योहारा से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS