बिजनौर : नगर पालिका चुनाव में बहतरीन चेयरमैन साबित होगे Dr दानिश कमाल .
बिजनौर : स्योहारा जैसे जैसे नगर पालिका के चुनाव पास आ रहे है, वैसे वैसे चैयरमैन पद की दावेदारी करने के लिए नय वे पुराने चेहरे सामने आ रहे है ,इस बार समाज सेवी dr दानिश कमाल एक अच्छे चेयरमैन पद उम्मीदवार साबित होगे .
Bijnor: As the municipal elections are approaching, new old faces are coming forward to claim the post of chairman, this time social worker Dr. Danish Kamal will prove to be a good chairman.
जब से dr दानिश कमाल ने चुनाव लगने का मन बनाया है , तब से अन्य दलों में हरचल का माहोल बना हुआ है, क्योकि dr दानिश कमाल एक लिखे पढ़े-लिखे खानदान से, और सभी धर्मो का और समाज का सम्मान करने वाले एक बेदाग छवि के इंसान हैं, इसलिये वो आपने केवल अपने बलबूते पर ही अन्य प्रत्याशीयो को हराने का हौसला रखते है.
Ever since Dr. Danish Kamal has made up his mind to hold elections, since then there has been an atmosphere in other parties, because Dr. Danish Kamal comes from a well-educated family, and has an immaculate image of respect for all religions and society. He is a human being, that's why he has the courage to defeat other candidates only on his own strength.
प्रगति मीडिया टीम से बात करने पर चुनाव लगने पर dr दानिश कमाल ने कहा कि चेयरमैन बनकर उनका मक़सद राजनिति करना या धन कमाना नहीं है, बल्कि स्योहारा की जनता की सेवा करना ,और स्योहारा। नगर का विकास करना है,dr दानिश कमाल ने कहा की स्योहारा की जनता ने उनका साथ और सहयोग किया तो सदा जनता का नौकर बनकर स्योहारा नगर के लिए विकास का काम करेगे.
Talking to Pragati media team, Dr. Danish Kamal said that by becoming the chairman, his aim is not to do politics or to earn money, but to serve the people of Syohara, and Syohara. The city has to be developed, Dr. Danish Kamal said that if the people of Syohara cooperate and cooperate with them, then they will always do the work of development for Syohara city by becoming a servant of the people.
...............................
बिजनौर : स्योहारा Dr दानिश कमाल ने की अपील अधिशासी अधिकारी से।
स्योहारा के समाज सेवी और चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार Dr दानिश कमाल ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से अतिक्रमण हटाने में व्यापारियों द्वारा धूप से बचने के लिए लगाए गए शेड्स को नहीं हटाने की अपील की इस मौके पर dr परवेज AIMIM के नगर अध्यक्ष सय्यद मो दानिश ,मास्टर रिंटू , आदि जिम्मेदार लोग मौजूद थे.
Dr. Danish Kamal, social worker of Sayohara and future candidate for the post of chairman, appealed to the executive officer of the municipal council not to remove the sheds installed by the traders to avoid the sun while removing the encroachment. Mo Danish, Master Rintu, etc. Responsible people were present.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS