टिहरी: जिला टिहरी गढवाल के कंडीसौड तहसील से थोड़ी दुरी पर चम्बा की तरफ जा रही मैक्स वाहन का एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है .
Tehri: At a short distance from Kandisaud tehsil of Tehri Garhwal district, there has been a major road accident of Max vehicle going towards Chamba.
यहां गंगोत्री एन एच पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक मैक्स खाई में गिर गया इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुआ गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया आज बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था.
Here on Gangotri NH, a max fell in a gorge near Kandisaur tehsil, in this accident six people died on the spot, according to the police, the accident happened at around 3.30 pm today, Koti Gad (Barsati Nala) near Kandisaur Tehsil on Gangotri Highway. In ) a Bolero vehicle fell into a ditch uncontrolled, today at 3.30 pm a Bolero vehicle was going from Chamba towards Uttarkashi.
कंडीसौड़ से पहले कोटी गाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया।
वाहन के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई स्थानीय निवासियों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके.
पर पहुंचे उन्होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन को दी इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे जिनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं तीन शव वाहन के अंदर ही थे जो आग में जल गए हैं जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे वाहन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है .
Before Kandisaur, the vehicle went out of control in Koti Gad and fell into the ditch breaking the parafeet.
As soon as the vehicle fell into the ditch, it caught fire. When the local residents saw the vehicle falling into the ditch, they were on the spot.
When he arrived, he extinguished the fire in the vehicle by pouring water and informed the administration about the accident, in this regard Tehsildar Kishan Singh Mahant told that there were six people in the vehicle, including five men and one woman, three bodies were inside the vehicle. While three bodies were lying outside the vehicle, the cause of the fire is being investigated and efforts are on to identify the dead.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS