बिजनौर : स्योहारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधान मंत्री मोदी सरकार के 8 वर्ष पुरा होने पर मिठाईयां बांटी, इस मौके पर भाजपा नेता और चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि मोदी सरकार सब वर्ग के लोगो को एक साथ लेकर चल रही है.
इस मौके पर वार्ड नंबर 8 के सभासद उमीदवार सलीम टाईगर, मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, महामंत्री संदीप शर्मा, मो अकरम,आमिर उमर, रईस भाई, जयपाल सिंह, महेंद्र सिंह, अमितशर्मा, सुरेंद्र सैनी, सलीम मलिक, बलरामजोशी, असलमअलवी, सुरेंद्र अरोड़ा उर्फ राजू भाई, नीरज राणा, हाजी इंतजार , कपिल शर्मा जूते वाले, आमिचंद जूते वाले आदि लोग उपस्थित थेे.
स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिर्पोट
COMMENTS