अलवर : चंबल का पानी अलवर लाने और राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा दिलवाने के लिए किसान जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 10 मई को देंगे ज्ञापन.
Alwar: To bring Chambal water to Alwar and get national status to Rajasthan Eastern Canal Project, farmers will submit a memorandum to the District Collector in the name of Prime Minister and Chief Minister on May 10.
अलवर राजस्थान/ भारतीय किसान यूनियन नेता संजय गुर्जर हनीफ मोलाना इंदलसिंह जाट विरेन्द्र मोर रामगढ़ अपने अपने क्षेत्र के किसानों को साथ लेकर अलवर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। राजस्थान चंबल नदी का पानी अलवर लाने के लिए किसान यूनियन लगातार सरकार से मांग करती आ रही है।
Alwar Rajasthan / Bharatiya Kisan Union leader Sanjay Gurjar Hanif Molana Indalsingh Jat Virendra Mor Ramgarh will hand over a memorandum to the Alwar District Collector in the name of the Prime Minister, along with the farmers of their respective areas. The farmers union has been continuously demanding from the government to bring the water of Rajasthan Chambal river to Alwar.
अलवर व भरतपुर में जलस्तर नीचे जाने के बाद पानी की किल्लत से फसलों की पैदावार कम होती जा रही आने वाले समय में अगर सरकार चंबल का पानी लाने में लापरवाही करती है तो क्षेत्र में फसलों पर व पीने के पानी के लिए त्राहि मच जाएगी इसलिए समय रहते सरकार जाग जाती है तो क्षेत्र में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.
After the water level goes down in Alwar and Bharatpur, due to the scarcity of water, the yield of crops is decreasing. If the government wakes up then the problem of water in the area will end.
आज किसानों को समझना होगा की पूर्वी राजस्थान में "पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना" की जरूरत हे पर यह सरकारें आपको मंदिर मस्जिद की राजनीति में उलझा कर असली एजेंडे से दूर कर रही हे.
यह फसल और नस्ल की लड़ाई हे अपना जमीदारा बचा लो ।
Today, farmers have to understand that there is a need for "East Rajasthan Canal Project" in East Rajasthan, but these governments are diverting you from the real agenda by engaging you in temple-mosque politics.
This is a battle of crops and races, save your zamindara.
COMMENTS