मद्यनिषेध मधेपुरा द्वारा सिंघेश्वर थाना अंतर्गत रामपट्टी ब्राह्मण टोला , वार्ड नं 05 में छापामारी कर तरुण कुमार सिंह के घर के सामने खड़ी टाटा नेक्सोन वाहन न BR.11AM4259 कार से100 मिली का कोडीन युक्त प्रतिबंधित विस्कोफ.
कफ सिरप 300 पीस व टाटा इंडिका विस्टा कार न. BR -10 N -7820 से 100 मिली का 100 पीस उक्त कफ सिरप यानि कुल 400 पीस बरामद कर गौरीपुर, वार्ड नं 06 निवासी सुमन कुमार को गिरफ्तार कर व मुख्य कारोबारी तरुण कुमार सिंह तथा दोनों वाहन मालिक व अन्य के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया ।अनुसंधान अभी जारी है । अधीक्षक मद्यनिषेध के आदेश पर निरीक्षक मद्यनिषेध भिखारी कुमार के द्वारा अभियोग दर्ज किया गया ।
Repoter:- Ashiv khan Singheshwar Madhepura
COMMENTS