सिरमौर : सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत ( under sub-division ) आने वाले गांव लाना चैता के सन्तराम की खाई में गिरने से मौत ( death by falling in a ditch ) हो गई है।
मृतक की आयु 75 वर्षीय के लगभग है । लाना चैता के सन्तराम पुत्र आत्मा राम आज सुबह घर से कुछ ही दूरी पर घास लेने गए थे। घर वापस आते वक्त पैर फिसल जाने से गहरी खाई में गिर गया ( Fell in a deep ditch. )। घायल अवस्था ( injured condition ) में परिजन उसे राजगढ़ अस्पताल ले गए, वहाँ पहुंचने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई।शनिवार सुबह राजगढ अस्पताल में पोस्टमार्टम ( post mortem in hospital )करने के पश्चात शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। तहसील प्रशासन ( Tehsil Administration ) दुवारा मौके पर 10000/- रु परिजनों को नगद दिया गया और तहसील प्रशासन ( Tehsil Administration ) ने बताया कि सरकार की और से मृृतक व्यक्ति के परिवार को उचित मुआवजा ( fair compensation )दिया जाएगा।
COMMENTS