सिरमौर : युवा कर्मठ ईमानदार HAS खण्ड विकास अधिकारी श्री विनित ठाकुर ने संगड़ाह ब्लॉक का कार्यभार संभालते ही एक माह में 25 ग्राम पंचायतो का औचक निरीक्षण किया ( made a surprise visit )और पूरे ब्लॉक के लिये ये भी खुशी की बात है कि ज़िला सिरमौर ( District Sirmour ) में संगड़ाह ब्लॉक ने विकास के कार्यों में व रिपोटिंग करने में प्रथम ( first in reporting ) स्थान प्राप्त किया हैं ।
![]() |
श्री विनित ठाकुर खण्ड विकास अधिकारी |
इस के लिए पूरे संगड़ाह क्षेत्र में युवा विकास खण्ड ( youth development block ) अधिकारी श्री विनित ठाकुर जी की काफ़ी तारीफ की जा रही है पूरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है खण्ड विकास संगड़ाह ( block development collection )मे लगभग 15 महीनो से पद खाली चल रहा था बीडीओ के पद भार ग्रहण करते ही यहां पर विकास के कार्यों को काफी गति मिली है जिसके परिणाम स्वरूप ( the resulting ) संगड़ाह ब्लॉक ने जिला सिरमौर में विकास कार्यों की रिर्पोटिंग ( Reporting of development works )में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं जिसका श्रेय युवा कर्मठ ईमानदार खण्ड विकास अधिकारी ( Honest Block Development Officer ) श्री विनित ठाकुर और उनकी पूरी टीम को जाता है। प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश
173104
COMMENTS